विजेता और पराजित :
Winners don't do different things . They do things Differently .
- " YOU CAN WIN " (BOOK) BY SHIV KHERA .
《 WINNER V/S LOSER 》
♦ WINNER हमेशा ही एक उत्तर का भाग होता है , लेकिन LOSER हमेशा ही एक समस्या का भाग होता है ।
♦ WINNER के पास हमेशा एक program होता है ; LOSER के पास हमेशा एक बहाना होता है ।
♦ WINNER कहता है कि ," यह काम मुझे आपके लिए करने दीजिए , लेकिन LOSER कहता है , " यह मेरा काम नहीं है ".
♦ WINNER हर समस्या का एक हल देखता है ; LOSER हर हल में एक समस्या देखता है ।
♦ WINNER कहता है , - यह कार्य कठिन हो सकता है लेकिन संभव है ; LOSER कहता है ,-" यह कार्य संभव हो सकता है लेकिन बहुत कठिन है ।
♦ जब एक WINNER गलती करता है , तो वह कहता है , " मैं गलत था " ; लेकिन जब एक LOSER गलती करता है तो वह कहता है , " यह मेरी गलती नहीं थी " .
♦ एक WINNER ढृढ़ संकल्प करता है तथा प्रतिबद्ध होता है लेकिन LOSER सिर्फ वादे करता है ।
♦ WINNER के पास सपने होते हैं ; LOSER के पास schemes होती हैं .
♦ Winner कहता है , " मैं जरूर कुछ करूँगा ; लेकिन Loser कहता है , " कुछ जरूर होना चाहिए " .
♦ Winners एक टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ;
Losers टीम से अलग रहते हैं ।
♦ Winners देखते हैं कि कितना GAIN हुआ ; Losers देखते हैं कितना PAIN हुआ ।
♦ Winners संभावनाएँ आंकते हैं ; Losers परेशानियाँ ढ़ूढ़ते रहते हैं ।
♦ WINNER सभी के साथ जीतने में विश्वास रखते हैं ; LOSER सोचते हैं कि उन्हें जीतने के लिए किसी को हराना होगा ।
♦ WINNER , potential देखते हैं ; Loser अतीत ही देखते रह जाते हैं .
♦ WINNER एक thermostat की तरह होते हैं ; LOSER thermometers की तरह होते हैं ।
♦ WINNER जो choose करते हैं वही कहते हैं ; LOSER जो कहते हैं जो वही Choose करते हैं ।
♦ WINNER , hard argument करते हैं लेकिन soft words यूज़ करते हैं ; LOSER soft argument करते हैं लेकिन hard words यूज़ करते हैं ।
♦ WINNER , values पर अडिग रहते हैं लेकिन वे तुच्छ (petty) चीजों पर समझौता कर लेते हैं ; LOSER तुच्छ चीजों पर ढृढ़ रहते हैं लेकिन values से compromise कर लेते हैं ।
♦ WINNER , sympathy की नीति अपनाते हैं : " दूसरों के साथ वह मत करो जिसे तुम अपने साथ न होने देना चाहो " ; LOSER यह नीति अपनाते हैं कि , " दूसरों के साथ इसे कर दो इससे पहले कि वे तुम्हारे साथ यह करें ।
♦ WINNER किसी चीज को होना संभव बनाते हैं लेकिन LOSER किसी चीज को यूँ ही होने देते हैं ।
♦ WINNER जीतने के लिए योजना बनाते हैं और तैयारी करते हैं मतलब keyword है तैयारी करना .
BE A WINNER -- ACTION STEPS :
(एक विजेता बनें )
अब मुझे इस chapter को इन आठ action steps के साथ खत्म करने दीजिए :
1. एक अच्छे खोजी (finder) बनिए .
2 . किसी भी चीज को तुरंत करने की आदत डालिए ।
3. कृतज्ञता की भावना विकसित कीजिए ।
4. किसी continuous educational program से जुड़े जाइए मतलब हमेशा सीखते रहिए .
5. एक सकारात्मक स्वाभिमान की भावना का निर्माण कीजिए ।
6. नकारात्मक प्रभावों से दूर रहिए ।
7. जिन चीजों को पूरा करने की जरूरत है उनको करना पसंद कीजिए ।
8. अपना दिन positiveness के साथ शुरू कीजिए ।
- Hindi translation of a part FROM THE BOOK " YOU CAN WIN " BY SHIV KHERA .
Sign up here with your email
ConversionConversion EmoticonEmoticon