हमें खुशी कैसे मिलेगी - दूसरों को खुशियाँ बांटने से और हम दूसरों को खुशियाँ कैसे बाटेंगे - जब स्वयं खुश रहेंगे ।
अब, हम स्वयं खुश कैसे रहेंगे :
इसका जवाब ! आप ही जानते हैं । यदि मैं कहूँ कि पैसे,कपड़े,मकान,गहने या सम्मान से आपको खुशी मिल जाएगी तो ये गलत होगा - बिल्कुल अनुचित क्योंकि आपको खुशी कैसे मिलेगी ये तो आप ही जान सकते हैं । स्पष्ट सी बात है : " खुश रहने का केवल एक ही तरीका है - अपनी खुशी अपने हाथों में रखिए, अपनी खुशियों का रिमोट कंट्रोल अपने पास रखिए । कैसी भी परेशानी आ जाए, आप ढृढ़ निश्चय रखिए कि आप दुखी नहीं होंगे , खुश रहेंगे तो आप कभी दुखी नहीं हो सकते । "
अब, हम स्वयं खुश कैसे रहेंगे :
इसका जवाब ! आप ही जानते हैं । यदि मैं कहूँ कि पैसे,कपड़े,मकान,गहने या सम्मान से आपको खुशी मिल जाएगी तो ये गलत होगा - बिल्कुल अनुचित क्योंकि आपको खुशी कैसे मिलेगी ये तो आप ही जान सकते हैं । स्पष्ट सी बात है : " खुश रहने का केवल एक ही तरीका है - अपनी खुशी अपने हाथों में रखिए, अपनी खुशियों का रिमोट कंट्रोल अपने पास रखिए । कैसी भी परेशानी आ जाए, आप ढृढ़ निश्चय रखिए कि आप दुखी नहीं होंगे , खुश रहेंगे तो आप कभी दुखी नहीं हो सकते । "
ईश्वरेच्छा के प्रति समर्पित हो जाइए और खुश रहिए । खुश रहना चाहेंगे तो खुश रहेंगे नहीं तो हजार कारण मिल जाएँगे नाखुश होने के ।
अब, जब हमारा स्वभाव बन जाए हर हाल में खुश रहने का, तो शुरू कर दीजिए दूसरों को भी खुशियाँ बाटना । हमारी जिंदगी में हम जिससे भी मिलें उसे खुश रहना सिखा दें, उन्हें भी प्रेरणा दें, उन्हें दुखों से लड़ने की हिम्मत दें । यदि हम आपस में दुख,डर ,बुराई,निंदा,वैर और मन में कड़वाहट भर देने वाली बातों की चर्चा न करके, अच्छाई,साहस,हिम्मत और ताकत बढ़ाने वाली बातों की चर्चा करें तो वह सकारात्मकता फैलाना और खुशियाँ बांटना कहलाएगा ।
Sign up here with your email
ConversionConversion EmoticonEmoticon