Social Media & Blog Posts के लिए 15 FREE IMAGES/PHOTOS SITES

Friends ! Non-copyrighted और Royalty-free image पाना किसी भी Blogger , सोशल मीडिया मैनेजर या content मैनेजर के लिए काफी मुश्किल काम हो सकता है क्योंकि इंटरनेट पर available images में All rights reserved या Copyrighted का tag लगा हो सकता है ।
फिर आप अपने Blog को Attractive बनाने के लिए Content के according images कहाँ से पाएँ - यही हमारी आज की post का जवाब है ।
कहते हैं कि एक चित्र कई शब्दों का अर्थ ज्यादा सरलता से बतला जाता है इसीलिए यदि आप अपने Blog , वेबसाइट अथवा सोशल मीडिया पर use करने के लिए Quality & Free images चाहते हैं तो यहाँ उन sites की list दी गई है जिनपर जाकर आप अपनी इच्छानुसार subject पर photos search और download कर सकते हैं ।
सबसे पहले हमें विभिन्न प्रकार की licensing और उपलब्ध images की copyrights के बारे में जानना होगा मतलब हम ऑनलाइन उपलब्ध किसी भी Photo/Image को use या modify नहीं कर सकते और अपने personal या commercial use के लिए उपयोग कर नहीं सकते हैं , जब तक कि वह Creative Commons Zero license के अंतर्गत न हो ।
आप Creative Commons Zero license के विषय में इस website पर और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं - " Creative Commons website " लेकिन संक्षिप्त में कहा जाए तो आप CC0 license के अंतर्गत पाई जाने वाली किसी भी images को किसी भी तरीके से use और modify कर सकते हैं ।
यहाँ दी गई सभी free stock photo sites की images CC0 के अंतर्गत ही आती हैं ।
साथ ही , यदि आप भी ऐसी कोई उपयोगी site जिनकी images CCO के अंतर्गत हैं जानते हों तो Please , comment के माध्यम से हमें बताइए

《15 Free stock photo/images sites》

Gratisography एक काफी interesting free stock photo sites में से एक है ।
इसकी सभी photos high-resolution और royalty-free हैं जो हर जगह use करने के लिए तैयार हैं वो भी कई प्रकार की category में जैसे - animals, nature, objects, people, urban, और whimsical etc. ।
2 . IM Free
IM Free आपको न सिर्फ free social media images , उपलब्ध कराता है बल्कि यह free web design का भी एक अच्छा resource है । यहाँ सभी photos/images commercial use के लिए भी हैं । इसके collection में templates , icons , button makers , साथ ही , classic free stock images जो कई theams के आधार पर संगठित की गई हैं जैसे - technology , education , nature आदि ।
3 . Pixabay
Pixabay हमें 7,70,000 (may change) से भी ज्यादा free images उपलब्ध कराता है वो भी personal और commercial दोनो प्रकार के use के लिए ।
       चूँकि Pixabay के collection में न सिर्फ photos , बल्कि illustrations और vector images भी शामिल हैं । साथ ही इसकी सभी images , royalty free हैं और Creative Commons CC0 के अंतर्गत आती हैं , इसीलिए उन्हें आप modified कर सकते हैं और commercially भी प्रयोग कर सकते हैं ।
Unsplash पर हर 10 दिन में 10 नयी  Photos Offer होती हैं । इसकी सभी photos , Creative Commons Zero के अंतर्गत आती हैं , मतलब आप free में इन्हें copy , modify , distribute और use कर सकते हैं और attribution देने की  अनिवार्यता भी नहीं होती ।
Photopin पर bloggers और creatives Free photos प्राप्त कर सकते हैं । यहाँ सभी photos आप Creative Commons Zero license अंतर्गत आती हैं ।
Stockvault , दुनियाभर के photographers , designers , और students से 35,000 से भी ज्यादा  royalty-free images , graphics , और designs host करता है ।
Negative Space  हर हफ्ते नयी free stock images , Add करता है और सभी  Creative Commons Zero के अंतर्गत होती हैं । ये free images कई प्रकार से वर्गीकृत की गई हैं ।
Lock and Stock Photos भी free और beautiful photos प्राप्त करने के लिए एक अच्छी site है जिसकी सभी images , Creative Commons Zero license के अंतर्गत हैं और Attribution देने की बाध्यता भी नहीं होती है लेकिन देना अच्छी बात है ।
KaboomPics आपको बहुत सारी great quality & royalty free stock images उपलब्ध कराता है जो personal और  commercial दोनो प्रकार के uses के लिए होती हैं । 
Startup Stock Photos पर बहुत-सारी  free stock images कई प्रकार के उपयोग के लिए उपलब्ध हैं जैसे - startups , bloggers , publishers , websites , designers , developers , creators ।
Life of Pix , free high-resolution stock images के लिए एक अच्छी वेबसाइट है जिसकी सभी photos public domain में होती हैं । बिना किसी copyright restrictions के आप इसमें beautiful photos जो कि free में personal और commercial use के लिए उपलब्ध हैं ।
12 . Pexels
Pexels फोटो/इमेज ढूढ़ने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई sites जैसे Gratisography , Unsplash , और Little Visuals से सहायक है , इस पर उपलब्ध सभी photos , Creative Commons Zero लाइसेंस के अंतर्गत आती हैं , जिन्हें आप  personal या commercial use के लिए उपयोग कर सकते हैं ।
ISO Republic पर आप high-quality images जो designers , developers , bloggers , marketers और social media teams आदि के लिए बहुत उपयोगी है प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही अन्य कई प्रकार की Photos भी प्राप्त कर सकते हैं ।
New Old Stock आपको काफी सारी  royalty free stock photos उपलब्ध कराता है जो social media posting के लिए काफी उपयोगी है ।
15 . Free Refe
Free Refe हमें विभिन्न प्रकार के विषयों पर Real life photos उपलब्ध कराता है , अधिक जानकारी के लिए इसकी साइट पर Visit कीजिए ।
NOTE : यहाँ दी गई list में Site-Links , ( RANDOMLY  ) संक्षिप्त परिचय के साथ दी गई हैं ; अधिक जानकारी पाने के लिए आप उन पर Visit कर सकते हैं ।
Tags : How to find free images for blog,where to find free images for my websites and social media posts,which sites provide non-copyrighted and royalty free images.Free photos for blog or website in hindi.free quality and beautiful images.
Previous
Next Post »

2 comments

Write comments
byodbuzz03
AUTHOR
December 19, 2018 at 11:05 AM delete

My Stock Photos
Finding high quality, free to use images is a major battle every blog writer fights. Great imagery is a great blog article. The best blogging tools - My Stock Photos - helps you do just that - find amazing, high-quality stock images. Free of charge.
You can not beat free. Just do not go overboard on adding tons of random pictures to your posts now that you have access to them. Make sure they are all relevant and add value

Reply
avatar