» एक भी आँसू न कर बेकार »
एक भी आँसू न कर बेकार ,
जाने कब समंदर माँगने आ जाए !
पास प्यासे के कुँआ आता नहीं है ,
यह कहावत है अमरवाणी नहीं है ,
और जिसके पास देने को न कुछ भी
एक भी ऐसा यहाँ प्राणी नहीं है ।
कर स्वयं हर गीत का श्रंगार ,
जाने देवता को कौन सा भा जाय !
चोट खाकर टूटते हैं सिर्फ दर्पण ,
किन्तु आकृतियाँ कभी टूटी नहीं हैं
आदमी से रूठ जाता है सभी कुछ
पर समस्याएँ कभी रूठी नहीं हैं ।
हर छलकते अश्रु को कर प्यार,
जाने आत्मा को कौन सा नहला जाय !
व्यर्थ है करना खुशामद रास्तों की
काम अपने पाँव ही आते सफर में ,
वह न ईश्वर के उठाए भी उठेगा
जो स्वयं गिर जाए अपनी ही नजर में ,
हर लहर का कर प्रणय स्वीकार ,
जाने कौन तट के पास पहुँच जाय !
कवि - रामावतार त्यागी
search tags: hindi poem ek bhi aansoo na kar bekar by ramavatar tyagi ji , hindi motivational poem.
Sign up here with your email
ConversionConversion EmoticonEmoticon