The Success Story of famous entrepreneur Elon Musk in hindi

हथेली पर रखकर नसीब हर शख्स अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है,
सीखो उस समन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है
Elon musk: The Famous Entrepreneur
elon musk life story in hindi

Elon Musk, दुनिया के मशहूर Entrepreneur, investor, engineer और inventor हैं | एलोन Space X और Neuralink जैसी कंपनीज के founder और CEO हैं. वे X.com नाम की कंपनी के founder भी रहे हैं जिसे अब हम Paypal के नाम से जानते हैं. एलोन SolarCity और Zip2 जैसी कम्पनीज के को-फाउंडर भी हैं. साथ-ही Tesla आईएनसी में प्रोडक्ट आर्किटेक्ट और OpenAI नाम की रिसर्च कम्पनी में को-चेयरमैन हैं. 2016 में musk ने The Boring Company नाम की एक tunnel बनाने वाली कम्पनी भी शुरु की है |
अक्टूबर 2017 तक, elon musk की net worth 20.8 अरब डॉलर हो चुकी है जिसके लिए उन्हें 2017 में Forbes 400 की लिस्ट में अमेरिका का 21वां wealthiest person बताया गया. मार्च 2016 में, एलोन को Forbes द्वारा 80th wealthiest person in the world के तौर पे लिस्ट किया गया.  वहीँ दिसम्बर 2016 में, Musk को World's Most Powerful People की Forbes list में 21वें नंबर पर जगह दी गयी |
दोस्तों ! Elon की story अपने आपमें बिलकुल अलग है क्योंकि इनके जैसा Entrepreneur आपने अब तक नहीं देखा होगा, एक आदमी जिसने Rocket Science की कोई पढाई नहीं की वो space में satellite लांच करने लगा और Space X जैसी कंपनी की नींव रख डाली. एलोन का मकसद मंगल गृह में कॉलोनी बसाना है |
तो आईये, मशहूर entrepreneur एलोन मस्क की कहानी शुरू से जानते हैं ---
एलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ था. उनके पिता “एरोल मस्क” (Errol Musk) एक साउथ अफ्रिकियन इंजिनियर थे और माँ “माये मस्क” (Maye Musk) एक मॉडल थी, वे कनाडा की थीं. एलोन के 2 छोटे भाई-बहन और भी थे. एलोन जब 9 साल के थे तब इनके माता-पिता divorce लेकर अलग हो गये और एलन अपने पिता के साथ प्रिटोरिया में रहने लगे |
एलोन बचपन से ही शर्मीले और किताबो में घुसे रहने वाले लड़के थे और 10 साल की उम्र तक उन्होंने computing की ऐसी किताबे पढ़ ली थी जो कॉलेज स्टूडेंट भी नहीं पढ़ते थे और 12 साल की उम्र में एलोन ने अपने घर पर ही रखे कंप्यूटर पर कुछ बुक्स की मदद से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखकर Blaster नाम का विडियो गेम ड़ेवेलप कर लिया |                                                            
BASIC लैंग्वेज में बने इस विडियो गेम को उन्होंने 500 डॉलर में PC and Office Technology नाम की एक कंपनी को बेच दिया. इसका web version ऑनलाइन अवैलबल है |
(Musk was severely bullied throughout his childhood) एक बार कुछ बदमाश बच्चों ने मिलकर एलोन को इतना मारा कि वो बेहोश हो गए और इसके बाद उनको फ्लाइट की सीढियों से निचे फेक दिया, इस समय उन्हें hospitalized होना पड़ा. जैसे-तैसे 17 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका से उन्होंने हाई स्कूल की पढाई पूरी कर ली.
इसके बाद वो अपनी माँ के पास कनाडा रहने चले गए. यहाँ पर उन्हें पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी (University of Pennsylvania) से बेचलर डिग्री फिजिक्स में और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस (Wharton School of Business) से इकोनॉमिक्स में हासिल की |
इसके बाद 1995 में, फिजिक्स में पीएचडी करने के लिए 24 साल के मस्क कनाडा से कैलिफ़ोर्निया शिफ्ट हो गए और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया लेकिन यहाँ आते ही उन्हें इन्टरनेट बूम का अंदाजा हो गया और 2 दिन में ही पीएचडी से ड्रॉपआउट लेकर अपना सारा ध्यान उन्होंने इन्टरनेट, renewable energy और outer space में लगाया.
1995 में ही एलोन मस्क और उनके भाई किम्बल (kimbal) मस्क ने कुछ पैसे जुटाकर एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर कंपनी Zip 2 की शुरुआत की जो न्यूज़ पेपर इंडस्ट्रीज के लिए “सिटी गाइड” का काम करती थी. Zip 2 को मशहूर पर्सनल कंप्यूटर कंपनी  कॉम्पैक” (Compaq) ने 307 मिलियन डॉलर में ख़रीदा. एलोन मस्क को इसका 7 प्रतिशत यानि लगभग 22 मिलियन डॉलर मिला |
उन्होंने इन पैसो से 1999 में, X.com नाम की वेबसाइट बनायीं जो ऑनलाइन फाइनेंसियल सर्विसेज और e-mail पेमेंट कंपनी थी. 1 साल बाद यह कंपनी Confinity नाम की कंपनी के साथ मर्ज हो गई. 2001 में इस कंपनी का नाम बदलकर PayPal कर दिया गया | 2002 में, paypal को e-bay ने 1.5 बिलियन डॉलर में ख़रीदा. जिसमे से 165 मिलियन डॉलर एलोन मस्क को मिले |
Payment इंडस्ट्री में तो उन्होंने बदलाव ला दिया था लेकिन वो अब huminity को धरती से बाहर बसाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने satellite को पृथ्वी की ऑर्बिट में भेजकर पैसे कमाने का प्लान बनाया लेकिन इसके लिए उनके पास रॉकेट्स बनाने की technique नहीं थी. रॉकेट्स खरीदने के लिए वो रूस गये जहाँ उन्होंने देखा रॉकेट्स की कीमत बहुत ज्यादा है और satellite ऑर्बिट में पहुचाना और ज्यादा महंगा था.
Musk ने मई 2002 में, Space Exploration Technologies यानि Space X की शुरुआत की और 2006 में, इसे NASA से पहला कॉन्ट्रैक्ट मिला और अब ये NASA के कमर्शियल क्रू डेवलपमेंट प्रोग्राम का हिस्सा है जिसके तहत 2018 तक US astronaut transport capability डेव्लप की जानी है |  
एलोन ने 2004 में, बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के तौर पे टेसला मोटर्स कंपनी ज्वाइन की. और 2006 में, उन्होंने एक और कंपनी “Solar City” की नींव रख दी, जो USA की दूसरी सबसे बड़ी सोलर कंपनी है | इसके बाद उन्होंने एक प्रोजेक्ट “Hyperloop” की शुरुआत की यह एक पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट है जिसका मकसद सबसे तेज स्पीड वाला सस्ता ट्रांसपोर्टेशन system बनाना है |
 2016 में, मस्क ने Neuralink नाम की कंपनी की शुरुआत की है जिसका मकसद मानव दिमाग और आर्टिफीसियल इंटेलीजेंसी को मर्ज करना है, इसे न्यूरिंक कहा जाता है। इसी साल, उन्होंने The Boring Company की स्थापना की, इसका काम सुरंग बनाना है |
एलोन मस्क को स्क्वायर मैगजीन (Esquire magazine) ने 21वी शताब्दी के टॉप 75 प्रभावशाली लोगों में शामिल किया और 2013 फार्च्यून मैगजीन ने उन्हें Business Person of The Year से सम्मानित किया है.

 **जुलाई 2017 में, Musk ने PayPal से X.com डोमेन वापस खरीद लिया, ये कहकर कि उनके लिए "great sentimental value" है.  ( all information about Elon Musk is taken from Wikipedia.)
Previous
Next Post »

1 comments:

Write comments
ANAND
AUTHOR
September 4, 2018 at 3:13 PM delete

Really inspiring person.

Reply
avatar