10 Natural laws of success in hindi

सफलता के 10 प्राकृतिक नियम - :
                          ( By Hyrum W. Smith )

सफल कौन हैं ? और वे कैसी life lead करते हैं ? ये जानने के लिए ...  सफलता के कुछ fundamental  और  Natural नियम जानना होगा ।
यहाँ सफलता के 10 प्राकृतिक नियम दिये जा रहे हैं जो  Author HYRUM  W.  SMITH    द्वारा बताए गए हैं ।
Natural laws , जैसे gravity    ( गुरूत्वाकर्षण ), जीवन और प्रकृति के आधारभूत तत्व ( pattern) हैं । ये चीजों को  उसी तरह व्यक्त करते हैं , जैसी वे वास्तव में  हैं , न कि जैसा हम सोचते हैं -कि वे हैं और न ही जैसा हम चाहते हैं कि वे हों ।
चाहे हम उन नियमों को मानें या न मानें , ये नियम अंततः हमारे जीवन को govern  करते हैं और हमारी awareness और इच्छाओं  की स्वतंत्रता को operate करते हैं
उनका पालन करना ,  हमें अपने जीवन पर नियंत्रण रखने में मदद करता है , हमारे रिश्तों को सुधारता है , हमारी personal productivity को बढ़ाता है और हमें आंतरिक शांति का अनुभव होता है ।

LAW 1  - :  ' MANAGE TIME ' BY FOCUSING  ON ' EVENT CONTROL '

आप अपने जीवन को नियंत्रित करते हैं - अपने समय को नियंत्रित करके ; अपने जीवन को control करने से मतलब है - अपने time को control करना  और अपने time को control करना मतलब अपने जीवन की घटनाओं (events ) को control करना । इसलिए  "आपको ' Time Management ' के बारे में सोचना बंद कर देना चाहिए और  ' Event control '  के बारे सोचना शुरू कर देना चाहिए  । "
अधिकतर हम सोचते हैं कि Time management का संबंध घड़ियों के साथ है । लेकिन  घड़ी तो आपको केवल इतना बताएगी कि सूर्य को आसमान के पार जाने में कितना वक्त लगता है और यह वह घटना है - जिस पर आपका कोई नियंत्रण नहीं है , आप समय को बीतने से नहीं रोक सकते ।
Real issue  है :  हम किन events को control  कर  सकते हैं ?
अपने जीवन की events ( घटनाओं ) को  control करने पर focus करना ही सारा अंतर पैदा करते हैं इसलिए आप कामों को और घटनाओं को control कीजिए ।

LAW 2 : - FIND YOUR GOVERNING VALUES

आपके शासक मूल्य  governing values यानि जिन विचारों को हम मानते हैं और उनका पालन करते हैं , आपके  personal success और fulfilment का आधार है ।
हम सभी  governing values के एक  uniqe set के अनुसार जीवन जीते हैं । ये values वे चीजें होती हैं जो आपके लिए बहुत मायने रखती हैं ।
ये कैसे पता चलती हैं -  इन प्रश्नों के साफ  - साफ उत्तर देने से governing values का पता चलता है : what are the highest  priorities  in my life ?
मेरे जीवन की प्राथमिकताएँ  क्या है ? और उन प्राथमिकताओं मे भी मैं किसकी सबसे ज्यादा value करता हूँ ?
भले ही हमारी  governing values हमारी  highest priorities हों  लेकिन हमारे जीवन में हमेशा ही आदर्शों  ( ideals ) और वर्तमान realities में  अंतर (gap )
बना रहता है ।
उन values से related हमारी performance   कभी  perfect  नहीं होती ; लेकिन जैसे- जैसे हम improve करते हैं -
हम अपने आदर्शों और जो हम करते हैं ,
को साथ में लाते हैं ।

LAW 3 - : PLAN DAILY TASKS

जब आपकी दैनिक क्रियाएँ ( Daily activities ) आपके  GOVERNING मूल्यों को reflect  करती हैं , आप आंतरिक शान्ति महससूस करते हैं , एक बार यदि आप अपनी governing values  को पहचान लेते हैं , आपको उसके लिए अवश्य ही कुछ करना चाहिए । आपकी values  को , माप सकने  तथा पाने योग्य दीर्घ  (long-range )और मध्यम लक्ष्यों में अवश्य ही व्यक्त होना चाहिए , जो कि बाद में daily tasks  में बदले जा सकें और ऐसा करना आपको उनकी प्राप्ति की ओर ले जाता है । जब आप अपने time  और  energy को  उन चीजों को पाने के लिए concentrate करते हैं जिनकी आपके जीवन में real meaning  है , तब आप और ज्यादा productive  हो जाते हैं और आंतरिक शांति ( inner peace ) - संतुष्टि और पूर्णता की भावना प्राप्त कर लेते हैं  ।

LAW 4 - : LEAVE YOUR COMFORT        ZONE

किसी भी निश्चित goal तक पहुँचने के लिए आपको अपना comfort zone जरूर छोड़ना पड़ेगा ।
बाहरी या भौतिक अथवा शारीरिक comfort zones समझने में आसान हैं  लेकिन इसका मतलब  यह नहीं है कि हमारे पास comfort zone के केवल इतने ही प्रकार हैं ।
कभी-कभी हम मानसिक , भावनात्मक , सामाजिक और मनोवैज्ञानिक comfort zone भी develop कर लेते हैं , इन्हें छोड़ना physical comfort zone को छोड़ने से भी ज्यादा कठिन होता है ।
प्रयत्न और प्रतिबद्धता से हम अपने comfort zone से बाहर निकल सकते हैं .

LAW 5 - : DECIDE PRIORITIES

Daily  planning हमारे समय को , focus  increase करके और बढ़ा देती है ; कुछ निश्चित क्रियाओं में कम समय देना , पूरे दिन में काफी समय बचा सकता है ।
एक  daily planning सत्र एक समय स्तर  (time level ) की तरह कार्य करता है । Cost बहुत कम है - सिर्फ 10 से 20 मिनट रोज़ , फिर भी दिनभर आप कई benefits enjoy करेंगे , जैसे कि Clearly  defined  tasks  , अच्छी तरह से परिभाषित कार्य वो भी समय सीमा के साथ...  Deadlines  के कारण आप ज्यादा Important tasks पर  focus  बढ़ाएँगे और projects  पर कम समय खर्च करेंगे , Decide your priority to work .
...और दिन के अंत में , एक महान कार्यसिद्धि  की  भावना पाएँगे ।

LAW 6 - : CHECK YOUR BELIEVES

आपका व्यवहार , आप जो सच में BELIEVE करते हैं उसका REFLECTION   है  । हम सभी के पास से अवसर थे , जहाँ हमने सोचा कि हमें विश्वास है ;  ये सही है पर उसके लिए हमने कुछ भी नहीं किया ।
प्रायः क्या होता है कि हमारे ऊपर दूसरा विश्वास काम कर रहा होता है  जो कि उस सही विश्वास को , जिसे हम पूरी चेतना से जानते हैं कि यह सही है , दबा रहा होता है ,      नकार कर रहा होता है तथा निष्क्रिय कर देता है । यदि हम उस गहरे- बैठे हुए गलत विश्वास को हटा सके तो , हमारा व्यवहार सही विश्वास के द्वारा निर्धारित होना शुरू हो जाएगा ।
सामान्यतः , हमारा व्यवहार Reflect करता है जो हम really believe करते हैं , और यदि हमारा व्यवहार सचेत अवस्था के विश्वास को नहीं दर्शाता , तो हमें सावधानीपूर्वक अपने विपरीत , conflicting विश्वासों पर ध्यान देना होगा ।

LAW 7 -: REMOVE INCORRECT BELIEF

जब आपके विश्वास , वास्तविकता के अनुसार होते हैं तब आप अपनी आवश्यकताओं को संतुष्ट करते हैं । आप ये कैसे बता सकते हैं कि कोई विश्वास , रवैया या सलाह  सही है ?-
यदि आपके व्यवहारों का परिणाम आपकी  एक या एक से ज्यादा basic needs को पूरा करता है ,
तो आपके विश्वास शायद सही हैं ।
इसके विपरीत , यदि परिणाम आपकी आवश्यकताओं से मेल नहीं खाते ; तो आप इस प्रश्न पर शर्त लगा सकते हैं कि आपके  belief incorrect  हैं ।
यदि हम incorrect beliefs और नुकसानदायक व्यवहार ( destructive behaviour ) पर हमला कर सकें , बिना स्वयं या दूसरों पर हमला किए , तो हम ज्यादातर  human relations और  productivity problems  को  , जिन्हे हम face  करते हैं , solve कर सकते हैं ।

LAW 8 - : CONQER NEGATIVE BEHAVIOUR

नकारात्मक व्यवहार को , गलत विश्वासों को बदल करके जीता जा सकता है ।
क्योंकि गलत विश्वास ही नकारात्मक  और आत्मघाती व्यवहार पैदा करता है ;  बिना जाँचे अपना लिए जाने पर negative behaviour आपके सारे प्रयासों को विफल कर देगा जो आप अपने जीवन को नियंत्रित करने के लिए करते हैं ।
कोई भी negative behaviour जीवन  के प्रतिक्रियात्मक ( reactive )  तरीके का लक्षण है । नकारात्मक व्यवहार प्रायः ही incorrect  और  inappropriate  विश्वासों से अपनी आवश्यकताओं को पाने के प्रयास का परिणाम होता है , और चूँकि
गलत विश्वासों की जड़ वास्तविकता में होती ही नहीं है , इसलिए वे वैसा व्यवहार  और परिणाम भी नहीं दे सकते जो आपकी अप्राप्त जरूरतों को संतुष्ट कर सकें ।
जैसे ही आप  अनुचित  behaviour  को  अपनी जरूरतों को  satisfy करने के लिए  apply करते हैं  आप  नीचे की ओर ले जाने वाले  एक घुमावदार चक्र में फँस जाते हैं  ।

LAW 9 : - WORTH YOURSELF

आपका स्वाभिमान अवश्य ही अंदर से आना चाहिए । हम सभी अपने बारे में अच्छा  महसूस करने के लिए और अपनी भावनाओं को प्रमाणित करने के लिए आत्म-मूल्य ( self worth ) की भावना खोजते हैं । लेकिन यदि हम यह सोचते हैं कि हमारा मूल्य दूसरों की पसंदगी के ऊपर निर्भर करता है  , तो हम अपने गहरे मान्य मूल्यों से विपरीत कार्य करने लगते हैं ।
यह जीवन जीने का एक बेहद प्रतिक्रियात्मक  ( reactive ) तरीका है और बहुत ही तनावपूर्ण है ।
केवल तभी जब हम  'अपने मूल्यों ' के अनुसार जीवन जीयें , हम स्वाभिमान और संतुष्टि  पा सकेंगे ।

LAW 10 - : SHARE YOUR EXCESS

ज्यादा दीजिए , और आप के पास ज्यादा होगा ।
जब भी हमारे पास किसी चीज की अधिकता हो - धन , प्रतिभा , ज्ञान , योग्यता या अनुभव  - यह हमारा कर्तव्य बनता है कि उस अधिशेष ( excess ) को हम दूसरों के साथ  इस तरह साझा ( share ) करें जिससे एक बदलाव हो सके ।
यदि हम सभी इस प्रकार share करें तो संसार की बहुत सी समस्याएँ हल की जा सकती हैं ।
जब हम अपनी अधिकताओं को share करने का रास्ता पा लेते हैं , विशेषतः जब वे मेहनत , कृतज्ञता , रचनात्मक talent ,  अथवा friendship  द्वारा रूचि दिखाएँ तो  वे हमारे  अधिशेष का भाग deserve  करते हैं - और बाँटने से वह अधिशेष ज्यादा तेजी से बढ़ता है बजाय इसके कि हम उसे अपने लिए संचित करके , छुपा करके रखे रहें .

" ये 10  Laws काम करते हैं , मैं यह अपने अनुभवों से जानता हूँ और उन हजारों लोगों के अनुभवों से जिन्होंने इन्हें परखा "।
         - HYRUM W. SMITH
( Hyrum W. Smith is author of 10 Natural Laws of Successful Time and Life Management (1994) .
(  Ten Natural Law of Success - हिन्दी में अनुवादित )

2 comments

Write comments
May 18, 2021 at 3:10 PM delete

No more live link in this comments field

Reply
avatar
Sagar Kumar
AUTHOR
January 29, 2022 at 11:49 PM delete

No more live link in this comments field

Reply
avatar

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng