जब तक हम अपने आपको महत्व
नहीं देंगे तो किसी और से खुद को महत्व देने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं जैसे कि
“Charity Begins At Home”. दोस्तों ! बहुत-बार तो हम दूसरों की हर छोटी-छोटी
खूबियों की तारीफ करते रहते है लेकिन जब खुद की बात आती है तो हम बहुत कंजूस हो जाते
हैं.
मैंने कई बार देखा है, कुछ लोग अपने आपको बहुत कम आंकते हैं भले ही उनमें कितनी अच्छी बातें क्यों न हो, इस तरह का attitude रखने से उनका self-steem level कम होने लगता है और बहुत सारी अच्छी खूबियों से युक्त होने के बावजूद भी उन्हें कभी self-worth feel नहीं होता.
मैंने कई बार देखा है, कुछ लोग अपने आपको बहुत कम आंकते हैं भले ही उनमें कितनी अच्छी बातें क्यों न हो, इस तरह का attitude रखने से उनका self-steem level कम होने लगता है और बहुत सारी अच्छी खूबियों से युक्त होने के बावजूद भी उन्हें कभी self-worth feel नहीं होता.
आप भी ऐसे कुछ लोगों से
मिलते होंगे, जो हमेशा अपने negative points या कमियों पर ही ध्यान देते रहते हैं,
जैसे कि, मेरे पास ये नहीं है, वो नहीं है, मेरे पास तुम्हारे जैसी जॉब नहीं है,
मेरे पास ये problem है etc. लेकिन कभी वो उन बातों पर ध्यान देकर खुश नहीं होते
जो उनके पास हमसे अच्छी है. यहीं पे उनका नजरिया हर चीज़ में एक कमी ढूढने का बन
जाता है |
इसलिए, दोस्तों !
Self-Worth की भावना हमारे अन्दर होना बहुत जरुरी है, हमें अपनी इज्जत करनी होगी,
हम जैसे भी हैं बहुत अच्छे हैं, हमें अपने आप से प्यार करना चाहिए | अपने अन्दर की
अच्छी चीजों पर focus करना चाहिए और उनके लिए Thankful होना चाहिए ताकि वे चीजें
और strong हो सकें. कभी भी कोई perfect नहीं होता. To error is human. हम भी
completely perfect नहीं हो सकते इसलिए खुद कि value करना सीखिए. आप जो भी हैं,
बहुत अच्छे हैं |
Sign up here with your email
1 comments:
Write commentsNo more live link in this comments field
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon