अद्भुतलाइफ की ओर से सभी पाठकों को नए वर्ष की शुभकामनायें ...
हम सभी नए वर्ष के आगमन को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं और कई लोग तो कुछ संकल्प / resolutions भी लेते हैं , वैसे यह अच्छा idea है खुद को improve करने का । इस तरह से हम कई नई अच्छी आदतों को अपनी life में शामिल कर लेते हैं ; लेकिन केवल तभी जब हम अपने लिए हुए सारे संकल्प निभाएं वो भी अच्छे से ... वैसे संकल्प कभी भी लिए सकते हैं , बस महत्त्वपूर्ण है उन्हें पूरा करना । संकल्प में बहुत शक्ति होती है और संकल्प हमेशा उच्चकोटि के ही लिए जाने चाहिए ।
Friends , समय बीतता जाता है , साल दर साल गुज़रते जाते हैं , हम पुराने साल को विदा और नए साल का आगमन करते हैं और फिर वही नया साल कुछ समय बाद पुराना हो जाता है । इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि समय का पहिया बड़ी तेज़ी से घूमता है तथा साल दर साल अपने आंकड़े पूरे करता जाता है ।
अतः NEW YEAR CELEBRATIONS के साथ-साथ हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि - हमने अब तक की अपनी ज़िन्दगी में क्या किया और आगे क्या करने वाले हैं ? कहीं हर NEW YEAR के बीतने के साथ हमारी ज़िन्दगी का महत्त्वपूर्ण समय भी न बीत जाए !
और इसके लिए आवश्यक है खुद को मापते रहना जो संभव होगा कुछ Measurement बनाने से , जैसे - Resolutions,Goals,Objectives etc. जिनके अनुसार आप स्वयं को परख सकते हैं और इस तरह समय का सदुपयोग कर सकते हैं । ये संकल्प आपके PERSONAL DEVELOPMENT के लिए भी हो सकते हैं और CAREER, MONEY,SUCCESS,BUSINESS अदि से सम्बंधित भी । इस तरह हर पुराने वर्ष का जाना और नए वर्ष का आना , अपनी IMPROVEMENTS & ACHIEVEMENTS के साथ आपको ज़्यादा ख़ुशी देगा ।
अपनी-अपनी ज़रूरतों के के हिसाब से हम अपने लिए नए संकल्प तैयार कर सकते हैं । फिर भी , यदि कुछ नहीं तो एक प्रार्थना से ही नए वर्ष के नए दिन की तरह हर दिन की शुरुआत की जा सकती हैं ; प्रार्थना यदि शुद्ध मन से की जाए तो उसमे बड़ी शक्ति होती है और हमें नयी ऊर्जा प्राप्त होती है । जैसे यह प्रार्थना मन की शक्ति और स्वनियंत्रण प्राप्त करने पर बल देती है ; प्रस्तुत है ADBHUTLIFE पर ...
हमको मन की शक्ति देना , मन विजय करें ,
दूसरों की जय से पहले , खुद को जय करें ,
दूसरों की जय से पहले , खुद को जय करें ,
भेदभाव अपने दिल से साफ कर सकें ,
दोस्तों से भूल हो तो माफ कर सकें ,
झूठ से बचें रहें सच का दम भरें ,
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें...
दोस्तों से भूल हो तो माफ कर सकें ,
झूठ से बचें रहें सच का दम भरें ,
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें...
हम को मन की शक्ति देना मन विजय करें ,
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें...
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें...
मुश्किलें पड़ें तो हमपे इतना कर्म कर ,
साथ दें तो धर्म का चलेंगे धर्म पर ,
खुद पे हौसला रहे बदी से न डरें ,
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें...
साथ दें तो धर्म का चलेंगे धर्म पर ,
खुद पे हौसला रहे बदी से न डरें ,
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें...
हमको मन की शक्ति देना ।
Sign up here with your email
ConversionConversion EmoticonEmoticon