RISKS/POEM : - JANET RAND
To laugh is to risk appearing the fool.
To weep is to risk appearing sentimental.
To reach out for another is to risk involvement.
To expose feelings is to risk exposing your true self.
To place ideas and dreams before a crowd is to risk being called naive.
To weep is to risk appearing sentimental.
To reach out for another is to risk involvement.
To expose feelings is to risk exposing your true self.
To place ideas and dreams before a crowd is to risk being called naive.
हँसने में मूर्ख लगने का जोखिम है .
रोने में भावुक लगने का जोखिम है .
किसी के साथ जाने में भागीदारी दिखाने का जोखिम है .
अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करने में अपना सच बता देने का जोखिम है .
भीड़ से सामने अपने सपने और विचार रखने में अनुभवहीन कहलाने का जोखिम है ।
रोने में भावुक लगने का जोखिम है .
किसी के साथ जाने में भागीदारी दिखाने का जोखिम है .
अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करने में अपना सच बता देने का जोखिम है .
भीड़ से सामने अपने सपने और विचार रखने में अनुभवहीन कहलाने का जोखिम है ।
To love is to risk not being loved in return.
To live is to risk dying .
To hope is to risk dispair .
To try is to risk failure .
But risk must be taken , because the greatest hazard in life is to risk nothing .
प्यार करने के, बदले में प्यार न किए जाने का जोखिम है ।
जीने में मर जाने का जोखिम है ।
आशा करने में निराश हो जाने का जोखिम है ।
कोशिश करने में असफल हो जाने का जोखिम है ।
लेकिन जोखिम (खतरा) अवश्य उठाना चाहिए ,
क्योंकि किसी भी चीज का जोखिम न लेना ही ,जीवन का सबसे बड़ा जोखिम है ।
The person who risk nothing ,
does nothing ,has nothing ,
is nothing and becomes nothing .
They may avoid suffering and sorrow,
but they can't learn ,feel,change ,grow, love, live.
वह व्यक्ति जो कोई रिस्क नही लेता ,
कुछ नही करता ,
उसके पास कुछ नही होता ,वह कुछ नहीं है
और वह कुछ बनता भी नहीं है ।
वह दुःख और पीड़ा से बच सकता है ...
लेकिन वो न ही कुछ सीख सकता है ,
न ही अनुभव कर सकता है ,
न कुछ बदल सकता है ,
न ही आगे बढ़ सकता है ,
न प्रेम कर सकता है
और न ही रह सकता है ।
Chained by their certitude ,
they are slaves ,
they have forfeited their freedom
Only a person who risks... is truly free.
अपनी निश्चितता में बंधे हुए ,वे गुलाम है ;
जो अपनी स्वतंत्रता को गँवा चुके हैं ।
केवल वही व्यक्ति जो जोखिम उठाता है ...
सही मायने मुक्त है ।